रेड वाइन के शौकीन बड़े साहब...


रेड वाइन के शौकीन राजधानी के बड़े साहब...
राजधानी में पदस्थ एक बड़े साहब  किचन से जुड़ा अहम सामान खरीदने एक एजेंसी पर गए... एजेंसी संचालक ने छह हजार का बिल थमाया तो साहब ने अपने पद और रुतबे की धाक जमाते हुए कहा कि मैं प्रदेश के कई जिलों में रहा हूं और जेब से आज तक किचन का कोई बड़ा सामान नहीं खरीदा है...


एजेंसी संचालक ने लिफ्ट नहीं दी तो साहब  पैमेंट तो कर आए...


लेकिन अगले ही दिन शिकायत कर एजेंसी पर नापतौल की टीम भेज दी...


जांच भी करवा दी लेकिन कोई खामी नहीं निकली तो साहब ने अपनी किरकिरी होते देख अगले दिन एजेंसी संचालक को घर पर बुलवाया और शिकायत वापस लेने की बात करते हुए 10 रेड वाइन की डिमांड कर दी...


एजेंसी संचालक ने मौके की नजाकत देखते हुए हां कर दी और साहब के बंगले 5 रेड वाइन पहुँचा दीं... 
अब घर में समारोह के चलते साहब ने एक बार फिर एजेंसी संचालक को याद किया है...