पीएचई की अंतरविभागीय महिला कैरम प्रतियोगिता हुई पूरी, 20 महिला खिलाड़ी हुईं शामिल
भोपाल | लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खेल एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में राजधानी भोपाल में खेली जा रही पीएचई की 14वीं प्रदेश स्तरीय अंतरविभागीय खेल स्पर्धा के अंतर्गत विभागीय मुख्यालय जल भवन के हॉल में खेली गई महिला कैरम प्रतियोगिता का आज समापन हुआ | संस्था के सचिव शोएब सिद्दीक़ी ने बताया कि इस कैरम प्रतियोगिता में भोपाल सहित प्रदेश के अन्य शहरों की लगभग 20 विभागीय महिला अधिकारी/कर्मचारी खिलाड़ियों ने भाग लिया |
सहायक यंत्री वर्षा शिवपुरे को हराकर डॉ. वर्षा श्रीवास्तव बनीं महिला कैरम एकल विजेता
सीहोर की विकास खंड समन्वयक डॉ. वर्षा श्रीवास्तव ने महिला कैरम एकल के फाइनल मुक़ाबले में जल भवन स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय की सहायक यंत्री वर्षा शिवपुरे को 21-15,23-17 से हराकर एकल खिताब पर अपना क़ब्ज़ा जमाया |
नीतू त्रिपाठी-मेघा श्रीवास्तव की जोड़ी को हराकर वर्षा शिवपुरे - स्मृति मेंढेकर की जोड़ी बनी महिला युगल कैरम विजेता
प्रमुख अभियंता कार्यालय में पदस्थ सहायक यंत्री वर्षा शिवपुरे - ड्राफ्टमैन स्मृति मेंढेकर की जोड़ी राजगढ़ की नीतू त्रिपाठी-मेघा श्रीवास्तव की जोड़ी को 21-12,22-10 से हराकर महिला युगल कैरम विजेता बनीं |